अघोषित कट लगने से जवाली की जनता परेशान , विभाग बना अनजान

चैन सिंह गुलेरिया। जवाली

उपमंडल जवाली के लोग बिजली के अघोषित कट के चलते काफी परेशान हैं तथा जनता में बिजली विभाग के प्रति रोष पनप उठा है। लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा सातवें आसमान पर है। उपभोक्ताओं ने कहा कि सरकार ने 125 यूनिट बिजली का बिल माफ किया है लेकिन उसके हिसाब से दिन में मात्र चार-पांच घन्टे ही बिजली रहती है। मतलब यह है कि न तो बिजली आए तथा न ही 125 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हो पाए। उपभोक्ताओं ने कहा कि बार-बार कट लगने से बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे हैं। बल्ब इत्यादि फ्यूज हो रहे हैं। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली के कट भी ज्यादा लग रहे हैं।

उपभोक्ताओं ने कहा कि सरकार बिजली का बिल भले ही पूरा ले लो लेकिन बिजली के कट न लगाएं। उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से बिजली के अघोषित कटों ने परेशान कर रखा है। बिजली के बार-बार कट लगने से पानी की आपूर्ति भी बाधित हो रही है। बार-बार कट लगने से ट्यूबवेल की मोटरें भी नहीं चलती हैं जिस कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है।

उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर बिजली विभाग ने अघोषित कट लगाने बन्द नहीं किए तो कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से मांग की है कि अघोषित कट न लगाए जाएं अन्यथा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। इस बारे में बिजली विभाग जवाली के सहायक अभियंता राजेश धीमान ने कहा कि जवाली फीडर में कुछ प्रॉब्लम चल रही है जिस कारण कट लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का हल किया जाएगा।