200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल हुई हैक, सुरक्षा शोधकर्ता ने किया दावा!

Emails of over 200 million Twitter users hacked, claims security researcher
200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल हुई हैक, सुरक्षा शोधकर्ता ने किया दावा!

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
एक सुरक्षा शोधकर्ता ने दावा किया है कि 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल को हैक कर उन्हें सार्वजनिक (एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट) किया गया है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि इसे कब, कैसे और किसने हैक किया। वहीं ट्विटर की तरफ से इस पर अभी कुछ नहीं कहा गया है।

इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक एलन गाल ने लिंक्डइन पर लिखा इस उल्लंघन से बहुत सारी हैकिंग, लक्षित फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल की ग्राम पंचायतों में किए गए सोशल ऑडिट में लाखों रुपए का हुआ घपला

गाल ने इसे सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक बताया है। गाल ने 24 दिसंबर को डेटा हैक की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ट्विटर ने उस रिपोर्ट पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही उस तारीख से उल्लंघन के बारे में पूछताछ का जवाब दिया। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर ने मामले की जांच करने या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है।

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।