विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट को लेकर भड़के कर्मचारी, दी ये चेतावनी

Employees furious over the fight with the employees of the Electricity Board, gave this warning

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर में सोमवार को विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट को लेकर कर्मचारी लामबंद हुए। उन्होंने डीसी तथा एसपी बिलासपुर को बाकायदा ज्ञापन सौंपा तथा न्याय की मांग की। इस दौरान चेतावनी भी दी गई कि यदि बोर्ड के कर्मचारियों को न्याय नहीं मिलता है तो आंदोलन का दायरा बड़ा हो सकता है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ के बिलासपुर जिला के प्रधान तथा राज्य संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत चौहान की अगवाई में कर्मचारी विद्युत बोर्ड कार्यालय चंगर सेक्टर में एकत्रित हुए जहां पर इस कृत्य की घोर निंदा की गई।

इस अवसर पर जिला प्रधान यशवंत चैहान ने कहा कि विद्युत अनुभाग पंजगाई में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता हेम राम शर्मा तथा टी-मेट अंकुश जब अपनी डयूटी करके वापिस अपने सेक्शन की ओर आ रहे थे तो स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान की मौजूदगी में अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की। जिस कारण कर्मचारियों में रोष की लहर है। तकनीकी कर्मचारी भय के माहौल में काम करने के लिए बाध्य हैं।

यह भी पढ़ेंः शराब ठेके पर जमकर हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यशवंत चौहान ने डीसी और एसपी बिलासपुर से मांग की है कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि कर्मचारी भयमुक्त हो सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।