कर्मचारी संघ ने कहा मांगो पर गौर नहीं किया, तो अक्तूबर से जाएगें सामूहिक अवकाश पर

Employees union said if the demands are not considered, then they will go on mass leave from October
कर्मचारी संघ ने कहा मांगो पर गौर नहीं किया, तो अक्तूबर से जाएगें सामूहिक अवकाश पर

नूरपुरः- नूरपुर हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ से आह्वान पर नूरपुर में आज ज्यूडिशयल विभाग के मुलाजिमों ने आज राज्यस्तरीय कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार दूसरे चरण में अनुशासन तरीके से दिन में भोजन के अवकाश के समय कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। वर्तमान में 28 सितंबर तक कर्मचारी, न तो सरकार, न माननीय न्यायालय के खिलाफ नारे लगाएंगे।

उसके बाद भी मांगें पूरी न होने पर वह राज्यस्तरीय कार्यकारिणी के आदेशानुसार अगली कार्यवाही करने पर मजबूर हो जाएंगे। इससे पहले न्यायिक कर्मचारी संघ नूरपुर ने न्यायिक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया। अपनी मांगो को पूरा करने के लिए मांग की।

यह खबर पढ़ेंः- शरद नवरात्रों का धूमधाम से आगाज, मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद

संघ ने कहा कि अगर मांगो पर गौर नहीं किया गया, तब संघ 11 अक्तूबर से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। कर्मचारियों ने बताया कि संघ कई दिनों से लगातार संशोधित वेतनमान देने कोे लेकर संघर्ष कर रहा है। ऱाज्य के अन्य विभागों में 1-1-16 से सभी कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान मिल चुका है।

फिर ज्यूडिशियल विभाग से क्यों अनदेखी की जा रही है। अतः कर्मचारियों ने सरकार से ये आग्रह किया है कि जल्द से जल्द छठे वेतन आयोग की सिफारिशें ज्यूडिशियल कर्मचारियों के लिए लागू की जाएं।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।