आरोग्य आयुर्वेदिक मेले का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया शुभारंभ

रवि ठाकुर। हमीरपुर

 

स्वर्णिम हिमाचल के अवसर पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर रंगढ़ में गुरुवार को आयुष विभाग द्वारा आरोग्य मेले का आयोजन करवाया गया। आरोग्य आयुर्वेदिक मेले का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दीप प्रज्वलन करके किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का जिला आयुर्वेद अधिकारी सरिता राणा आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर इंचार्ज डॉ पुनीत के साथ-साथ भाजपा पदाधिकारियों पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि स्वर्णिम हिमाचल के अवसर पर प्रदेश भर में ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आरोग्य मेले लगाए जा रहे हैं मेलों के साथ-साथ आयुष विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लोगों को आयुर्वेद एवं योग के ऊपर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

विनोद ठाकुर ने बताया कि अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्वर्णिम हिमाचल 50 वर्ष पूरे होने के मना रहा है और भारत 75 वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है संयोगवश दोनों कार्यक्रम एक साथ हो रहे हैं जिसके चलते यह आरोग्य मेला ग्रामीण स्तर पर लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया है “योग भगाए रोग करो योग रहो निरोग ” यह इसलिए कहा गया है कि अगर आप अपने शरीर को 30 मिनट प्रतिदिन योग के माध्यम से देते हैं तो आपको कम बीमारियां लगेगी आप स्वस्थ रहेंगे ।

 

आयुष विभाग के सहयोग से यह जो आरोग्य मेला लगाया गया है इसका पूरा लाभ प्राप्त करें ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की तीन चीजों के प्रति लगातार मांग रहती है जिसमें सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल हैं। गांव के लोग बेहतरीन सड़क चाहते हैं एक युवा बेहतरीन शिक्षा चाहता है और समाज का प्रत्येक वर्ग बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ जाता है तीनों ही चीजें ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध हो रही हैं जो खुशी की बात है इस आरोग्य मेले के चलते विभिन्न आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ लोगों को प्राप्त होगा। जिसमें विशेष रूप से पंचकर्म कर्म चिकित्सा इत्यादि आयुर्वेदिक पद्धति भी शामिल हैं प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के अलग-अलग नियमों के बारे में आम जनता व रोगियों को अवगत करवाया जाएगा इसलिए इस मेले का पूरा लाभ उठाएं।