बद्दी में आबकारी विभाग ने पिकअप गाड़ी से बरामद की 100 पेटी अंग्रेजी शराब

आबकारी विभाग ने 2 दिन के भीतर यह दूसरा मामला पकड़ा

Excise Department recovered 100 boxes of English liquor from the pickup car in Baddi
बद्दी में आबकारी विभाग ने पिकअप गाड़ी से बरामद की 100 पेटी अंग्रेजी शराब

बद्दीः बद्दी में आबकारी विभाग ने हरिपुर-कोटला मार्ग बरोटीवाला पर पिकअप गाड़ी से 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। पेटियों में चंडीगढ़ व पंजाब मार्का की 1200 शराब की बोतलें हैं। आबकारी विभाग ने 2 दिन के भीतर यह दूसरा मामला पकड़ा है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रीतपाल सिंह की अध्यक्षता में बनी टीम ने सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग बद्दी के अधिकारी प्रेम कैथ व अजय नायर को सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी हरिपुर कोटला मार्ग पर जा रही है।

जिसमें संदिग्ध सामान ले जाया जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मार्ग​​​​​​​ पर जा रही गाड़ी को रोकने का इशारा किया। जिसके बाद चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। पिकअप मालिक की पहचान हरदेव सिंह के रूप में हुई है। विभाग की टीम ने उसे जांच में शामिल होने के आदेश दिए हैं। ​​​​​​​बरोटीवाला थाना में मामला दर्ज किया गया है।

उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर चल रही है। एरिया में जगह-जगह नाकाबंदी भी की जा रही है। बीते दिनों भी 449 शराब की पेट्टियों से भरा ट्रक पकड़ा था।

संवाददाताः  सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।