उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में राजकीय आर्य महाविद्यालय में अभिभावक अध्यापक संघ की कार्यकारिणी के गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग 208 लोगों ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य संजय जसरोटिया ने की। इस बैठक में सर्वप्रथम सत्र 2022-23 की कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में किशोरी लाल, उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, सहसचिव अनूप ठाकुर, मुख्य सलाहकार कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो. सीमा ओहरी, सचिव डॉ. अनिल कुमार, कानूनी सलाहकार अतुल गुप्ता एवं टीपू खान, अतिरिक्त सदस्य के रूप में अशोक शर्मा, तरसेम मन्हास का चयन किया गया।
यह भी पढ़ेंः महिला आरक्षण बिल हिमाचल में महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा
अन्य सदस्यों के रूप में पवन कुमार, अनूप सिंह, जगदीप सिंह, सुरेंद्र महाजन, राजन शर्मा, इंद्रजीत, सतवीर, रविकांत, ओंकार सिंह, पवन कुमार, मोहन सिंह, सचिन धीमान, सुलखन सिंह, राहुल धालीवाल, सुरेंद्र कुमार, विशंभर दास, सोहन सिंह, रमणीक सिंह, बलराम सिंह, विकास, शशि, जगदीप सिंह, खुशवंत सिंह, पवन कुमार, संदीप चिब, संदीप, डॉ, सोहन कुमार, प्रो. अल्का, प्रो. शिव का चयन किया गया।
अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए सबका बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। इन सदस्यों के अतिरिक्त महाविद्यालय का समस्त प्राध्यापक वर्ग एवं अन्य कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।