मसियाणा घट्ट के पास सड़क किनारे फेंकी एक्सपायर तिथि की दवाइयां

एसके शर्मा । हमीरपुर 

जिला मुख्यालय से गलोड़ सड़क किनारे मसियाना घट्ट के पास किसी व्यक्ति ने एक्सपायर तिथि की दवाइयों का जखीरा फेंका है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक्सपायरी तिथि की इन दवाइयों में नशेड़ियों की ओर से नशे के रूप में सेवन की जाने वाली दवाइयां भी बताई जा रही हैं।

विभाग भी इस मामले में एक दूसरे पर जिम्मेवारी डालकर अपना पल्लू झाड़ रहे हैं। मसियाना घट्ट से कुछ ही दूरी पर खड्ड स्थित है। जिस पर क्षेत्र की दर्जनभर पेयजल योजनाएं भी स्थित हैं। क्षेत्र के लोगों को डर सता रहा है कि अगर ये दवाइयां बारिश के दौरान या फिर बेसहारा जानवरों से खड्ड के पानी में मिल गईं तो हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी। क्षेत्र के मसियाणा निवासी दिनेश शर्मा, सुरेश कुमार व मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह के समय दवाइयों का ढेर देखकर हैरान हो गए। जब उन दवाइयों को गोर से देखा गया तो सिरप, डिकलोविन, दर्द नाशक दवा व अन्य मंहगी दवाइयों के साथ हजारों के हिसाब से इंजेक्शन मौके पर खुले में देखे गए। यह दवाइयों की खेप किसकी है, यह तो विभाग की जांच का विषय है।

इस संदर्भ में  ड्रग इंस्पेक्टर बसंत मित्तल का कहना है कि यह मामला प्रदूषण विभाग के तहत आता है। इसलिए वही इसके बारे में बता सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेज कर जानकारी ली जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को ही इस बारे में ज्यादा जानकारी होती है फिर भी पुलिस अपना काम करेगी।