पदोन्नति से भरें उप.निदेशक, हेडमास्टर व प्रवक्ता के रिक्त पद

एस के शर्मा (हमीरपुर)।
शिक्षा विभाग में रिक्त चल रहे उपशिक्षा निदेशकों के 22 पदों और मुख्याध्यापकों के रिक्त 300 पदों को शीघ्र पदोन्नति से भरा जाए और टीजीटी से प्रवक्ता न्यू के 400 व हेडमास्टर के रिक्त 300 पदों को टीजीटी व प्रवक्ता वर्ग पदोन्नति से भरने की सूचियाँ प्रतीक्षा सूचियों व उपलब्ध पैनल के आधार पर शीघ्र भरें । पदोन्नति न लेने वाले शिक्षकों द्वारा फोर्गो विकल्प देने के बाद प्रतीक्षा सूचियाँ जारी करने में शिक्षा विभाग को दिक्कत नहीं होनी चाहिए । टीजीटी से प्रवक्ता स्कूल न्यू बैकलॉग को भी शीघ्र क्लीयर करने हेतु हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशलए उपाध्यक्ष मदन, प्रदेश महासचिव विजय हीर, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज, संघ प्रचारक ओम प्रकाश, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा,  जिला इकाईयों के प्रधान विजय बरवाल, संजय चौधरी, रविन्द्र गुलेरिया, राकेश चौधरी, डॉ0 सुनील दत्त , नीरज भारद्वाज, रिग्ज़िन सैंडप, शेर सिंह एपुष्पराज खिमटा, रामकृष्ण, अमित छाबड़ा, देशराज शर्मा ने प्रदेश सरकार से अपील की है । हीर ने बताया कि 4-9-14 के लिए 7-7-14 और 9-9-14 की शर्त को हटानाए कंप्यूटर शिक्षकों का अनुबंध रिन्यू करके उनको एक वर्ष के भीतर शिक्षा विभाग में आईटी शिक्षक के पद सृजित करके समायोजित करनाए अनुबंध अवधि को तीन वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करना व प्रोबेशन की शर्त हटाना, जिन विद्यालयों में डीपीई का एक पद अभी तक स्वीकृत नहीं है, उन पाठशालाओं में डीपीई का पद सृजित करवानाए अध्यापक नियमित होने से वंचित रह गए पैरा और पीटी, शिक्षक नियमित करवाना पीईटी से डीपीई के पद पर न्यूनतम 300 पदोन्नति करनाए 15-05-2003 के बाद सरकारी क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम में लाना आदि मांगें पूर्ण करने हेतु सरकार व शिक्षा विभाग को ज्ञापन भेजा गया  है ।