विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर अंतिम रिहर्सल सम्पन्न

Final rehearsal for counting of assembly elections completed
विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर अंतिम रिहर्सल सम्पन्न

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

आठ दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर 31-जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तैनात मतगणना कर्मियों की तीसरी व अंतिम रिहर्सल आज मिनी सचिवालय परिसर में पूरी हो गई।

रिहर्सल में चुनाव आयोग की ओर से बतौर मतगणना प्रेक्षक तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रूही खान ने मतगणना कर्मियों का मार्गदर्शन किया तथा मतगणना से जुड़े अहम दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा भी मौजूद रहे।

रिहर्सल में उपस्थित मतगणना कर्मियों को संबोधित करते हुए मतगणना प्रेक्षक रूही खान ने कहा कि मतगणना से जुड़े किसी भी कर्मी को मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन या किसी प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होने बताया कि डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं के मतों की गिनती प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही ईवीएम मतों की गिनती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

उन्होने डाक एवं सेवा मत पत्रों की गिनती से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रातः आठ बजे से मतगणना की तमाम प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। उन्होने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतगणना से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी मतगणना कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

सभी मतगणना कर्मियों से पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में सहयोग का भी आह्वान किया। इस बीच उन्होंने मतगणना कर्मियों के प्रश्नों का भी निवारण किया।

रिहर्सल में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ईवीएम मतगणना को लेकर कुल 10 टेबल लगाए जा रहे हैं तथा ईवीएम मतगणना को कुल 14 राउंड में पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डाक मत पत्रों एवं सर्विस मतों की गणना के लिए कुल आठ टेबल लगाए जा रहे हैं। जिसके लिए अलग स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है।

उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को प्रातरू 6ः30 बजे तक मतगणना केंद्र में पहुंचने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार जोगिन्द्रनगर डॉ. मुकुल शर्मा, चुनाव सहायक मोहन सिंह भी मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।