मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना: रिटर्निंग अधिकारी

All preparations for counting of votes are complete, counting of votes will be done amidst tight security: Returning Officer
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना: रिटर्निंग अधिकारी

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगरः आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जोगिंद्रनगर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रातः आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती प्रारंभ होगी। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर, विशाल शर्मा ने कहा कि 31जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

प्रातः आठ बजे से मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। इस दौरान मतगणना स्थल की ओर आने वाले सभी संपर्क मार्गों में वाहनों की आवाजाही पूर्ण तौर पर बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में किसी भी मतगणना कर्मी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के मतगणना एजेंटों को मोबाइल फोन सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

लोगों को राउंड आधार पर मतगणना की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए साउंड सिस्टम स्थापित किया गया है। साथ ही मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है। मीडिया केंद्र में केवल चुनाव आयोग द्वारा जारी प्राधिकृत मीडिया कर्मियों को ही जाने की अनुमति रहेगी।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।