प्लास्टिक बैग तैयार करने वाली कंपनी में लगी आग, लाखाें का नुकसान

दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची मौके पर, आग पर पाया काबू

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित प्लास्टिक बैग तैयार करने वाली कंपनी टेसना टेक में अचानक लगी आग से 25 लाख रूपए की संपति राख हो गई है। दोपहर तकरीबन 1 बजे अचानक लगी इस आग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस प्रशासन भी इस मामले की जांच में जुट गया है। जानकारी के अनुसार बद्दी के काठा में प्लास्टिक बैग तैयार करने वाली कंपनी टेसना टेक स्थित में अचानक आग लग गई। दोपहर में लगी इस आग से तुरंत उद्योग के कामगार आग बुझाने में जुट गए। वहीं, दमकल विभाग बद्दी को इस बारे में सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर, लिडिंंग फायर मैन नरायण सिंह, चालक कुलदीप, फायरमैन डालम सिंह व सुरेंद्र कुमार ने आग पर तेजी से काबू पाया, जिससे आग को फेैलने से रोका गया। आग से कंपनी के दो प्रिंटिंग मशीने जल कर राख हो गई। इसके साथ ही आग से क च्चा माल व तैयार माल जल कर राख हो गया। कंपनी में प्लास्टिक के बैग तैयार होते तथा इसमें प्रिंट भी किया जाता है। प्लास्टिक में आग लगने से तेजी से फैली, लेकिन उतनी ही तेजी से फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर कार्य किया और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया नहीं, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

गौरतलब है कि उद्योग में दोपहर के समय सैंकड़ों के हिसाब से कामगार काम करते हैं। फायर अधिकारी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि दोपहर 1:05 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और सूचना मिलते ही तीन वाहनों सहित अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्हाेंने कहा कि आग से 25 लाख का नुकसान हुआ है और आग से साथ लगती कंपनियों को सुरक्षित बचाया गया और आगजनी की घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।