काेराेना काे लेकर हिमाचल सरकार गंभीर : मुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अब सूबे की जयराम सरकार गंभीर नज़र आ रही है। दरसल राज्य में बुधवार को एकाएक 1800 से भी ज़्यादा मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सुबह में पाबंदियों को और सख्त करने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की यह चिंता का विषय है हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

लिहाजा अब नियमों को और शक्ति से लागू किया जा सकता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इसी संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसके बाद बंदिशों में और किस तरह से शक्ति करनी है। इस बाबत भी कैसे लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कोरोना की ताजा स्थिति के बाबत चर्चा होगी, जिसके बाद सरकार इस बाबत फैसला ले सकती है।