कांगड़ा की ग्राम पंचायत कछियारी में कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा की ग्राम पंचायत कछियारी बजरेश्वरी युवा क्लब द्वारा कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहां पहुंचने पर खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजकों ने मुख्यअतिथि का वहां पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। फाइनल मैच ग्राम जमानाबाद व पालमपुर टीम के बीच खेला गया। मुकाबला काफी देर तक चलता रहा और आखिर में पालमपुर टीम विजय रही और जमानाबाद टीम उपविजेता रही।

खिलाड़ियों को मुख्यातिथि कुलभाष चौधरी ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि कुलभाष चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस बात को तो हम स्कूल के समय से ही सुनते आ रहे हैं, लेकिन इसे हमें अपने जीवन में भी डालना होगा। क्योंकि हमारे जीवन में खेलों का काफी महत्व है। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से हमारे शरीर का शारीरिक विकास होता हैं और साथ ही खेल खेलने से हमारा मानसिक विकास भी होता हैं।