पेट्रोल पंप में लगी आग, टला बड़ा हादसा

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाई-वे पर मोतिया प्लाजा के समीप हिंदुस्तान पैट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर कार चालक की जल्दबाजी के चलते पंप में लग गई। अगर मौके पर पेट्रोल पंप कर्मियों और आसपास के लोग सर्तकता से काम नहीं लेते तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार करीबन दोपहर दो बजे बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर मोतिया प्लाजा के सामने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर एक कार चालक की जल्दबाजी के चलते पंप की मशीन में आग लग गई।

गनीमत यह रही कि पंप कर्मियों ने तुरंत पंप पर रखे फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया।हादसे की जानकारी देते हुए पंप ऑपरेटर संजय ने बताया कि दोपहर लगभग 2:00 बजे एक कार चालक पंप पर तेल डलवाने आया और जब पैट्रोल कर्मी गाड़ी में तेल डाल रहा था, तो कार चालक ने एकदम से गाड़ी आगे बढ़ा ली। इससे मशीन की नोजल गाड़ी के साथ ही आगे खींच ली और मशीन नीचे गिर गई। मशीन के गिरते ही शॉर्ट सर्किट से आग फैल गई, जिसे उसके और उसके साथ के कर्मियों द्वारा और आसपास के दुकानदारों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

अगर यहां थोड़ी देरी हो जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि उस समय पंप पर कई गाड़ियां तेल डलवा रही थीं व एक दर्जन के करीब पंप कर्मचारी भी वहां उपस्थित थे। दमकल अधिकारी बद्दी कुलदीप ठाकुर का कहना है कि उनके पास ऐसी सूचना नहीं आई है व शायद आग पर काबू पा लिया गया होगा, तभी उनके पास सूचना नहीं आई है। डीएसपी नवदीप का कहना है कि पैट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना उन्हें मिली है व मामले की जांच की जा रही है।