स्कूटी के शोरूम में लगी आग, 25 लाख से अधिक का नुकसान

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन- ज्वालामुखी एनएच किनारे स्थानीय उप डाकघर के नजदीक बुधवार देर रात काे एक स्कूटी के शोरूम में आग लगने से 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। यह आग शोरूम की प्रथम मंजिल में रखे सामान को लगी थी, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शोरूम के मालिक अजय परमार ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे उन्हें किसी ने सूचना दी कि उनके शोरूम की प्रथम मंजिल में आग लगी है, जब वह मौका पर पहुंचे तो देखा कि पहली मंजिल में रखा स्पेयर पार्ट्स व टायर आदि धूं-धूं कर जल रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोग टैंकर के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

परमार ने बताया कि इस घटना में उन्हें करीब 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक 9 स्कूटी और दो बाइक के जलने का पता चला है। इस शोरूम के नीचे सेल्स तथा ऊपर की मंजिल में सर्विस का कार्य किया जाता था, जिसके चलते ऊपरी मंजिल में रखा सारा स्पेयर पार्ट्स, रिकॉर्ड, कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खराब हो चुका है। वहीं, भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पूर्व जब रात को स्थानीय लोगों ने शोरूम में धुआं उठता हुआ देखा, तो उन्होंने तुरंत नादौन पुलिस तथा फायर ब्रिगेड सहित विद्युत विभाग को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, जबकि स्थानीय युवाओं ने अपने स्तर पर पानी के दो टैंकर मंगवाए और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान हमीरपुर व ज्वालामुखी से अग्निशमन वाहन भी पहुंच गए, परंतु तब तक आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका था। यदि समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो शोरूम सहित आसपास की दुकानों को भी भारी क्षति हो सकती थी। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, अजय परमार ने बताया कि नुकसान अधिक है। इसलिए इसका आकलन किया जा रहा है।