पहले माता-पिता और दो बच्चों को बेरहमी से मारा, फिर खुद भी की आत्महत्या

First, the parents and two children were brutally killed, then committed suicide.

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावट थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे के आदी एक युवक ने अपने माता-पिता और एक बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला। युवक का तांडव यहीं नहीं रुका। उसके बाद उसने अपने दूसरे बेटे को जिंदा टांके (कुंड) फेंक दिया। चारों की हत्या करने के बाद उसने खुद पानी के टांके में कूदकर अपनी जान दे दी। इस वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी पांच शव देखकर सन्न रह गई।

पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि वारदात लोहावट थाना इलाके के पीलवा गांव के विश्नोईयों की ढ़ाणी में एक दिन पहले गुरुवार रात को हुई। वहां खेत, घर और पानी के टांके में कुल पांच शव पड़े मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विश्नोईयों की ढाणी निवासी 38 वर्षीय शंकर विश्नोई अपने माता-पिता के साथ खेत पर ही रहता था। वह नशे का आदी था। परिवार उसके नशे की आदत के चलते परेशान था। उसके नशे की आदत के कारण परिजन उसे अक्सर टोका करते थे। इससे वह परिवार वालों से खुन्नस रखता था।

गुरुवार रात को उसने नींबू की शिकंजी में नींद की गोलियां मिला दी और सबको पिला ली। उसके बाद पूरा परिवार रात को गहरी नींद में सो रहा था। उसके बाद शंकर ने घर से करीब 125 मीटर दूर खेत में सो रहे अपने 55 वर्षीय पिता सोनाराम पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर पर आया। वहां उसने अपनी मां चंपादेवी और उसके पास सो रहे अपने 12 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर उनको मार डाला।

शंकर ने फिर उनके शव को पानी के टांके में डाल दिया। उसके बाद उसने अपनी पत्नी के पास सो रहे अपने सबसे छोटे बेटे दिनेश को भी उठाकर पानी में डालकर उसकी हत्या कर दी। माता-पिता और दोनों बेटों की हत्या करने के बाद शंकर पड़ोस में स्थित अपने मामा के निवास गया। वहां उसने पानी के टांके में कूद गया और आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया। इसके बाद शवों को अस्पताल की मार्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों की मानें तो इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शंकर के भाई का परिवार भी अपने कमरे में सो रहा था। उनका कमरा अंदर से बंद था। इसके चलते उनकी जान बच गई। पुलिस हत्या और आत्महत्या की इस वारदात की सभी एंगल से जांच करने में जुटी है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।