डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद ये फूल

उज्जवल हिमाचल। डेस्क…

सदाबहार फूलों की प्रजाति का एक ऐसा पौधा है जो पूरे देश में पाया जाता है। इसका फूल कई सालों भर खिलता रहता है। यह पौधा जीवट किस्म का होता है जो बिना देखभाल के ही बढ़ता और खिलता रहता है। सदाबहार का फूल गोलाकार का होता हैं। यह कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। डायबिटीज़ के मरीजों के लिए सदाबहार फूल दवा के रूप में इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही सर्दी-खांसी, गले की ख़राश और फेफड़ों से संबंधित सभी तरह की बीमारियों में सदाबहार फूल फायदेमंद होता है।

सदाबहार के फूल को एक गिलास पानी में उबाल लें। जब यह अच्छी तरह से उबल जाएं, तो इसे छानकर चाय की तरह पिएं। इससे डायबिटीज़ रोग में आराम मिलता है। सदाबहार पौधे की पत्तियां औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसके लिए पत्तियां को पहले सूखाकर पाउडर बना लें। अब रोजाना इस पाउडर का सेवन पानी के साथ करें। सदाबहार के इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।