धर्मशाला में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट होगा अपग्रेड

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पर्यटन नगरी धर्मशाला में पर्यटन विकास के लिए विधायक द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को अपग्रेड करने और सोकणी दा कोट पंचायत के थातरी गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से क्या योजना बनाई गई है, इस बारे स्थानीय विधायक ने विधानसभा में प्रश्न पूछे थे। विधायक ने धर्मशाला में होटल मेनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोलने और सोकणी दा कोट पंचायत के थातरी गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने बारे सरकार की क्या योजना है, इस संबंध में विधानसभा में प्रश्न लगाया था।

थातरी गांव को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित

जिस पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा लिखित जवाब में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बारे जानकारी दी कि केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा धर्मशाला में संचालित फूड क्राफ्ट इंस्टीटयूट को इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट के रूप में अपग्रेड करने की योजना है। इसके लिए 11.75 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की सैद्धांतिक मंजूरी भी प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त धर्मशाला की सोकणी दा कोट पंचायत के थातरी गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने बारे भी विधायक ने विधानसभा में प्रश्न पूछा था। जिसके लिखित जवाब में सीएम ने जानकारी दी है कि जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय से समग्र ई-समाधान पोर्टल पर 12 दिसंबर 2019 को गांव थातरी बूथ नंबर 29 ग्राम पंचायत सोकणी दा कोट तहसील धर्मशाला को पर्यट की दृष्टि से विकसित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिस पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।उधर विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला पर्यटन नगरी है, ऐसे में यहां पर सरकारी क्षेत्र में होटल मैनेजमेंट खोलना जरूरी है, जिसके संबंध में प्रदेश के सीएम ने जानकारी दी है कि फूड क्राफ्ट इंस्टीटयूट को होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में अपग्रेड करने के लिए राशि को को मंजूरी प्रदान की गई है। वहीं थातरी गांव में पर्यटन गतिविधियों के लिए भी पर्यटन विभाग द्वारा उचित कार्रवाई करने की बात सीएम द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्न पर दी गई है। विधायक ने कहा कि धर्मशाला का विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं।