हिमाचल : खाद्य आपूर्ति मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान

सुरेंदर जम्वाल। बिलासपुर

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर उठाऊ पेयजल योजना, संपर्क मार्ग व सामुदायिक शैड का लोकार्पण कर लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया है। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री राजिंद्र गर्ग ने भराड़ी लडयाणी उठाऊ पेयजल योजना के अंतर्गत गांव ढलयाणी में जल भंडारण टैंक का उदघाटन किया। जिसकी क्षमता 30 हजार लीटर है। वहीं 18 लाख की लागत से टैंक को 80 घरों के साथ जोडने का काम किया गया है। जिससे लगभग 400 की आबादी को पीने का पानी उपलब्ध होगा। इसके बाद राजिंद्र गर्ग ने गांव बौणी में 03 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक शैड का लोकार्पण व बौणी के लिए निर्मित हुए सम्पर्क मार्ग का शुभारम्भ कर स्थानीय ग्रामीणों को आने जाने में आ रही समस्या का समाधान किया।


वहीं मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि पिछले 40 सालों से बौणी गांव के लोगों की संपर्क मार्ग निर्माण की मांग को आज पूरा किया गया है। पहले चरण में जहां बौणी गांव के लिए कच्चे संपर्क मार्ग का निर्माण कर ग्रामीणों के चलने लायक बनाया गया है, तो जल्द इस मार्ग को पक्का करने का काम किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को अस्पताल से लेकर मतदान केंद्र तक आने जाने व विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आसानी से किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा उठाऊ पेयजल योजना के अंतर्गत पानी के टैंक का निर्माण कर बौणी व ढलयानी गांव के सैंकड़ों लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा ताकि चिलमिलाती गर्मी के मौसम में हर घर तक पीने का पानी पहुंचाकर पानी की समस्या को दूर किया जा सके। वहीं कार्यक्रम के अंत में मंत्री राजिंद्र गर्ग ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बौणी गांव में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।