व्यापारियों ने किया मार्केटिंग टैक्स का विरोध

विनय महाजन। नूरपुर

केंद्र सरकार द्वारा नये कृषि कानून के तहत पूरे देश में मार्केटिंग टैक्स को खत्म कर दिया गया है। लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इसे अभी तक वसूला जा रहा है। जिसका विरोध जसूर व डमटाल के सभी व्यापारी कर रहे हैं। जिसके चलते आज डमटाल व्यापार मंडी के प्रधान राजकुमार व जसूर व्यापार मंडल के कार्य कारी प्रधान राजीव महाजन राजू के नेतृत्व में करीब 60/70 डमटाल व जसूर के व्यापारियों ने नूरपुर के कंडवाल में स्थित मार्केटिंग टैक्स बैरियर पर जाकर मार्केटिंग टैक्स का विरोध किया। तथा नेशनल हाईवेज 154 को दोपहर करीब 35 मिनट तक यातायात के लिए बंद रखा। इस मौके पर उप मंडला अधिकारी नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी कल्याण सिंह मौजूद रहे। बाद में व्यापारियों व उपमंडल अधिकारी नूरपुर के बीच में एक बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को उप मंडल अधिकारी के सामने व्यक्त करते हुए कहा कि बाकी राज्यों की तरह हिमाचल में भी मार्केटिंग टैक्स को बंद किया जाना चाहिए। उप मंडल अधिकारी नूरपुर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को सरकार तक शीघ्र पहुंचाएंगे।