हाईवे किनारे अब पर्यटकों को मिलेगा हिमाचली व्यंजन का सवाद

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने फूड वैन को दिखाई हरी झंडी

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से गंगा स्वयं सहायता समूह पडग की फूड वैन का शुभारंभ उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने किया। इस वैन के माध्यम से गंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हिमाचली व्यंजन बनाकर अपना रोजगार स्थापित करेंगी।

उपायुक्त ने वैन को हरी झंडी दिखा कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हिमाचली व्यंजन बनाने की बात कहीं ताकि पर्यटकों को हिमाचल व्यंजन परोसे जा सके। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि गंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस फूड वैन के माध्यम से अपनी आजीविका में वृद्धि करेंगी व हिमाचली व्यंजन भी हाईवे किनारे पर्यटकों को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को ऐसा स्थान दिया जायेगा जहां पर लोगों की आवाजाही अधिक हो।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें