झाड़माजरी के बाद अब फार्मा उद्योग में केमिकल लीक, कई कामगार बेहोश

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के निक-वीन हेल्थकेयर फार्मा कंपनी में जहरीला केमिकल जमीन पर गिरने से कई कामगार बेहोश हो गए। केमिकल की गंध इतनी तेज थी कि आसपास में काम कर रहे कर्मचारी बेहोश होकर गिरने लगे।इसमें 12 महिलाएं और 2 युवक थे। घटना में 14 कामगार बेहोश हुए जिन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जिसमें से 10 की हालत ज्यादा खराब होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जबकि चार का इलाज काठा अस्पताल में चल रहा है।

एएसपी बद्दी पुलिस अशोक वर्मा का कहना है कि केमिकल की चपेट में आने से 14 कामगारों को सांस की समस्या की सूचनामिली थी जिसमें 10 कामगार पीजीआई चंडीगढ़ व 4 ईएसआई काठा अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। कंपनी के जीएम ने बताया कि ड्रम ले जाते हुए वर्कर से ड्रम पलट गया जिसके अंदर पड़ा केमिकल गिर गया उसकी गैस की स्मेल से काम कर रहे वर्कर को साँस लेने में तकलीफ़ होने लगी उन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा गया

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें