बजट में कोई दिशा नहीं और न ही कोई विजन नजर आया

सरकार के एक मंत्री भी बजट से नहीं खुश।

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शनिवार को पेश किए बजट पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू हुई जिसमें हिस्सा लेते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट पुरी तरह से निराशाजनक है। बजट में कोई दिशा नहीं है और न कोई विजन नजर आता है। जनता जान चुकी है कि चुनाव से पहले झूठी गारंटियां देकर कांग्रेस सत्ता में आई। 1 वर्ष के बाद भी उन पर कोई काम नहीं हुआ, सारी घोषणाएं धरी की धरी रह गई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट पेश किया है।थोड़ा-थोड़ा लाभ सभी वर्गों को देने का प्रयास हुआ। राजस्व वसूली और व्यय में 4514 करोड़ का अंतर है राजस्व घाटा 10784 करोड़ पर पहूंच गया है।ऐसे में प्रदेश मे विकास के कार्य कैसे होंगे।कांग्रेस घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बताया था लेकिन कोई घोषणा पुरी नहीं की। एक साल में 30 हजार सरकारी नौकरी देने की पिछले बजट में घोषणा की थी जो पुरी नही हुई।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट का भी ज़िक्र किया।बगैर नाम लिए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के एक मंत्री ने अपनी ही सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए हैं।लोक निर्माण मंत्री की पोस्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की बजट से योजनाओं का ज़िक्र हटा दिया गया। अब अधिकारियों ने ज़िक्र हटाया या मुख्यमंत्री की इशारे पर हटाया। सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें