फुटबॉल लीग चैंपियनशिप: टैक्ट्रो व हिमालयन एफसी ने जीत से की शुरुआत

Football League Championship: Taktro and Himalayan FC started with a win
फुटबॉल लीग में ले रहे आठ क्लब भाग

ऊना : स्थानीय इंदिरा गांधी खेल मैदान में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा अंडर -17 क्लब फुटबॉल लीग चैंपियनशिप शुरू हुई। फुटबॉल लीग में आठ क्लब भाग ले रहे हैं। यह जानकारी संघ के मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि नॉर्थन एफसी मंडी, टेक्ट्रो एफसी, वेंगा बॉयज कुल्लू, साईं कांगड़ा एफसी, खड्ड एफसी ऊना, हिमालयन एफसी किन्नौर, गोलाजो एफसी हमीरपुर व हिमाचल फुटबॉल क्लब भाग ले रहे हैं।

इन टीमों को दो पूलों में विभाजित किया गया है। पूल-ए में नॉर्थन एफसी मंडी, टेक्ट्रो एफसी, वेंगा बॉयज कुल्लू, साईं कांगड़ा फुटबॉल क्लब तथा पूल-बी में खड्ड एफसी ऊना, हिमालयन एफसी किन्नौर, गोलाजो एफसी हमीरपुर व हिमाचल फुटबॉल क्लब को शामिल किया गया है। लीग के पहले दिन चैंपियनशिप के चार मैच करवाए गए। पहला मुकाबला नॉर्थन एफसी और टैक्ट्रो एफसी के बीच खेला गया। टैक्ट्रो एफसी ने नॉर्थन एफसी पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। जबकि दूसरा मुकाबला खड्ड एफसी और हिमालयन एफसी किन्नौर के मध्य खेला गया। किन्नौर ने खड्ड को 6-0 से करारी हार दी।

यह भी पढ़ें : पौंग डैम में मछुआरों की समस्याओं को लेकर जवाली में बैठक आयोजित

लीग का तीसरा मुकाबला वेंगा बॉयज कुल्लू और साईं कांगड़ा के बीच खेला गया। दोनों टीमें एक-एक गोल करके बराबरी पर रहीं। जबकि पहले दिन का आखिरी मैच गोलाजो एफसी और हिमाचल एफसी के बीच खेला गया। शुभारंभ मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सैणी और हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी सुरेश मान, कश्मीर सिंह, शुभम गुरुंग समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित हुए।

संवाददाता : ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।