वन मंत्री ने नूरपुर में किया विकासात्मक परियोजनाओं का उद्वघाटन व शिलान्यास

राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल का शुभारंभ करने के साथ 38 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चरुड़ी का भी शिलान्यास किया।

Forest Minister inaugurated and laid the foundation stone of developmental projects in Nurpur
वन मंत्री ने नूरपुर में किया विकासात्मक परियोजनाओं का उद्वघाटन व शिलान्यास

नूरपुरः हिमाचल के वनए युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के लिए 37 करोड़ रुपए की 30 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्वघाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने स्थानीय हिमकाष्ठ विक्रय भंडार में 30 लाख रुपए से बनाए गए टिम्बर ट्रीटमेंट प्लांट, वुड वेसड इंडस्ट्री व सेल डिपो, 65 लाख रुपए के वन विश्राम गृह का उद्वघाटन किया। यहां पर उन्होंने 18 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्वघाटन व शिलान्यास किए।

उन्होंने सुल्याली से हटली सड़क पर 65 लाख रुपए के कंगर नाला पुल, घड़ोली से भोला का टालू वाया परडूही सड़क पर 4 करोड़ 71 लाख रुपए के गुणी सड़क पुल का उद्वघाटन किया। जबकि जौंटा से भरमोली सड़क पर 90 लाख रुपए के गरेली खड्ड पुल के निर्माण का भूमिपूजन किया। इसके अतिरिक्त नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फत्तू का बाग तथा सुखार तथा 32.32 लाख रुपए से तैयार स्वास्थ्य उपकेंद्र जौंटा और कोपलाहड़ी का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल का शुभारंभ करने के साथ 38 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र चरुड़ी का भी शिलान्यास किया। उन्होंने स्तरोन्नत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खज्जन के साथ हाई स्कूल, बाघनी, खेल तथा माओ का भी शुभारंभ किया।

वन मंत्री ने इसके पश्चात जसूर में 16 करोड़ की सीवरेज सुविधा का भी शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त विधायक निधि से 20 लाख रुपए से बनाये गए मेन रोड जसूर से गरेली खड्ड पुल का उद्वघाटन किया। जबकि स्तरोन्नत किए गए सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमनाला, हाई स्कूल थोड़ा भलून और थोड़ा का भी शुभारंभ किया। उन्होंने मेधावी छात्रों को प्रदेश सरकार की मेधावी छात्र योजना के तहत नूरपुर तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के 120 बच्चों को मुफ़्त मोबाइल फोन भी वितरित किये। राकेश पठानिया ने बरंडा में 10 करोड़ की सीवरेज सुविधा का भी शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त नए राजकीय डिग्री कॉलेज, पटवार वृत का शुभारंभ किया।

पक्का टियाला में खेल मैदानए स्वास्थ्य केंद्र मैकड़ तथा स्तरोन्नत हाई स्कूल बदूही खास का भी उद्वघाटन किया। वन मंत्री ने नूरपुर, पन्द्रेहड़, जसूर तथा बरंडा में जनसभाओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के कोरोना कालखंड के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने विकास की गति को थमने नहीं दिया है। उन्होंने कहा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत हर पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं जिससे अब यह क्षेत्र नई बुलंदियों को छू रहा है। इस मौके पर उन्होंने जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रदेश वन विकास निगम के एमडी डॉ. पवनेश शर्मा, वन निगम उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के डायरेक्टर आरएस पटियाल, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन, हिमकोष्ठ सेल डिपू नूरपुर के डीएम सुमन औहरी, डीएम चंबा नरेश शर्मा, डीएम हमीरपुर जगदीश गौतम, डीएफओ कुलदीप जम्वाल, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, महामंत्री जोगिंद्र सिंह, भाजपा नेता सिकंदर राणा, ज़िला भाजपा महामंत्री राजेश काका, शशिकांत शर्मा, सरवन सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।