वन मंत्री ने किया शहीद स्मारक व महिला मंडल भवन का उद्घाटन

विनय महाजन। नूरपुर

वन, युवा सेवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पक्का टियाला पंचायत में दो लाख 20 हज़ार रुपए की लागत से बनाए गए कारगिल शहीद लखवीर सिंह पठानिया स्मारक द्वार तथा साढ़े तीन लाख रुपए से बनाए गए शक्ति महिला मंडल भवन का उद्वघाटन किया।

गौरतलब है कि इस द्वार का निर्माण वन मंत्री के अतिरिक्त शहीद के परिवार तथा हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सहयोग से किया गया है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों-पुलों, पेयजल सुधार, स्वास्थ्य सेवा के ढांचे के सुदृढ़ीकरण के अलावा विद्युत लाइनों के सुधार तथा शिक्षण संस्थान खोलने को विशेष प्राथमिकता दी गई है ताकि लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पक्का टियाला को नई पंचायत का दर्जा दिलाने के साथ करोड़ों रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त पंचायत में 15 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। ये रहे मौजूद हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कर्नल दर्शन सिंह मनकोटिया, पंचायत प्रधान सरिता देवी, महिला मंडल प्रधान सुलक्षणा मनकोटिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।