सदन में पूरी तरह से बौखलाहट में हैं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुरः रेड्डी

कहा- सदन में संयम ना खोएं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Former Chief Minister Jairam Thakur is in complete fury in the House: Reddy

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) द्वारा विधानसभा में सराज कांग्रेस के नेताओं पर की गई टिप्पणी से क्षेत्र में एक नया विवाद शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी के सचिव एवं सराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। जगदीश रेड्डी ने कहा कि प्रदेश विधानसभा के सदन में आजकल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बौखलाहट में हैं।

जयराम ठाकुर द्वारा सराज क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने की बजाए क्षेत्र में उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की चर्चा सदन में शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu ) द्वारा उन्हें आदेश देकर क्षेत्र में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

जगदीश रेड्डी ने कहा कि जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र में एक भी नेता तैयार नहीं कर पाए हैं। लेकिन उनके द्वारा तैयार किए गए ठेकेदार ही स्कूलों और कॉलेजों के कार्यक्रमों में जाते थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को संयम ना खोने की नसीहत दी है।

बता दें कि पूर्व सीएम एवं विधायक सराज जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में जारी विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस की प्रदेश सरकार तंज कसते हुए कहा था कि सराज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के हारे और नकारे हुए नेता स्कूलों और कॉलेजों के कार्यक्रमों में जाकर भाषण दे रहे हैं।

कुछ नेताओं द्वारा अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा था कि इन नेताओं के पास प्रदेश सरकार में कोई पद भी नहीं होने के बावजूद इस प्रकार कार्यक्रमों में भाषण और निरीक्षण करने से सरकार(Government) का तमाशा बनाया जा रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज