पेपर लीक मामले में पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर गिरफ्तार

Former secretary Jitendra Kanwar arrested in paper leak case

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक प्रकरण में आयोग के कर्ताधर्ता रहे पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को आखिरकार विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है।  जितेंद्र कंवर से विजिलेंस की टीम पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही थी अधिकारी के गिरफ्तारी (arrest) के प्रयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे। सरकार की तरफ से पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी 1 मार्च को प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई थी जिसके बाद अधिकारी को पेपर लीक प्रकरण में जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट पोस्ट कोड 965 मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया था।

इस मामले में अधिकारी के खिलाफ पर्याप्त पुख्ता सबूत जांच में विजिलेंस को प्राप्त हुए हैं जिसके चलते देर से ही सही लेकिन 6 साल तक आयोग के सचिव रहे अधिकारी को विजिलेंस (vigilance) ने गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखाई है। गौरतलब है कि 23 दिसंबर 2022 को पेपर लीक प्रकरण का विजिलेंस ने भंडाफोड़ किया था।

यह भी पढ़ेंः स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर, 3 गंभीर घायल

मामले में कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात महिला कर्मचारी उमा आजाद समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया था जिसमें 2 अभ्यर्थी एक दलाल उमा आजाद के दो बेटे और घर पर काम करने वाला एक नौकर शामिल था। पेपर लीक प्रकरण में अभी तक 5 FIR अलग-अलग पांच पोस्टकोड में दर्ज हो चुकी है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।