स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर, 3 गंभीर घायल

Strong collision of scooty and bike, 3 seriously injured

उज्जवल हिमाचल। नादौन

व्यासपुल नादौन पर पिछले कल देर शाम स्कूटी और बाइक की भिड़ंत होने से 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिनमें से ज्यादा गंभीर एक वृद्ध को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी और बाइक दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे, परंतु सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने से यह दुर्घटना हुई है।

पता चला है कि मुनीष अपनी बाइक नंबर एचपी 83 ए 1786 पर सवार होकर अपने दोस्त विवेक सहित नादौन से भडोली की तरफ जा रहा था, वहीं ज्ञानचंद निवासी गांव गुरकाल अपनी स्कूटी (scooty) एचपी 55 7856 पर सवार होकर अपने घर जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः जीप की सूमो के साथ जोरदार टक्कर, पांच महिलाएं घायल

इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी में बाइक सवार व स्कूटी सवार एक दूसरे की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ज्ञानचंद को गंभीर अवस्था में टांडा रेफर कर दिया गया जबकि विवेक को हमीरपुर रैफर (hamirpur referer) किया गया है। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे की छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।