ब्रेकिंग : किशोर की मौत, अंतिम संस्कार के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शैलेश शर्मा। चंबा

जिला चंबा के प्यूहरा में एक किशोर की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पहले से ही कंटेनमेंट जोन में शामिल प्यूहरा में यह मामला सामने आने के बाद लोग सकते में हैं। हालांकि 16 वर्षीय इस किशोर की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है या नहीं इसकी अभी जांच की जा रही है। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि यह किशोर पहले ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित था। 12 जून को इस किशोर की मौत होने के उपरांत लोगों ने इसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। यह किशोर किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुआ, इसकी पड़ताल अभी की जा रही है। किशोर के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुए लोगों को विभाग की ओर से चिन्हित किया जा रहा है। सभी लोगों को निगरानी में लेकर इनके कोरोना सैंपल लिए जाएंगे।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक चंबा के दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 16 वर्षीय किशोर के साथ एक 45 वर्षीय महिला भी शामिल है। उक्त दोनों जिला चंबा के प्‍यूहरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। महिला को कोविड केयर सेंटर बालू में श‍िफट किया जा रहा है। प्‍यूहरा पंचायत से कुल पांच कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।

सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में मौत होने के कारण तय प्रोटोकॉल के तहत इस किशोर का कोरोना सैंपल लिया गया था। इससे पूर्व इसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। इसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।