धूमधाम से मनाया गया राजकीय महाविद्यालय शाहपुर का स्थापना दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आज महाविद्यालय का स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ विश्वजीत सिंह ने की। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन 17 वर्ष पूर्व 17 अगस्त 2006 इस महाविद्यालय की नींव एक छात्र के माध्यम से रखी गई थी जो आज इतना बड़ा बगीचा बन गई है। उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना से संबंधित अपनी यादें छात्रों के साथ साँझा की।

यह भी पढ़ें: कृषि विश्वविद्यालय के प्रयासों से काला जीरा उत्पादक संघ को मिलेगा पादप जीनोम संरक्षक समुदाय पुरस्कार

संगीत विभागाध्यक्ष डॉक्टर सतीश ठाकुर ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि छात्र शक्ति किसी भी समाज की प्रगति की नींव है उसे आगे बढ़कर समाज हित में योगदान देना चाहिए। एन एस एस के सौजन्य से इस अवसर पर डॉ सुरेन्द्र कुमार, डॉ मंज़िन्दर कौर, डॉ शिवानी, प्रो हरीश कुमार,एन एस एस अधिकारी डॉ केशव कौशल व 50छात्र छात्राओं ने पौधरोपण भी किया।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।