सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा किया गया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा किया गया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल गगल कांगड़ा (Gaggal, Knagra) द्वारा करेरी ग्राम पंचायत भवन में फ्री मेडिकल कैंप (Free Medical Camp) का आयोजन किया गया। इस कैंप में डॉक्टर मुनीष, डॉक्टर श्वेता, डॉक्टर वरुण द्वारा 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

जिसमें सामान्य मेडिसिन, स्त्री रोग, आंखों की समस्या जैसी बिमारियों का इलाज किया गया। शुगर और बीपी के मुफ्त टेस्ट इस दौरान किए गए तथा लोगों को जांच के उपरांत दवाइयों का वितरण व उसके उपयोग के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ेंः 12 अप्रैल को इस जगह में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

जांच कैंप के सफल आयोजन के लिए आशुतोष चौधरी (जीएम मार्केटिंग सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल गगल कांगड़ा) ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा देवी, उपप्रधान करतार चंद व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।