चनौर में श्रीबालजी अस्पताल कांगड़ा ने लगाया निःशुल्क मेडीकल कैंप

483 मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया चैकअप

उज्जवल हिमाचल। रक्कड़

विश्व विख्यात लक्ष्मी नारायण धाम चनौर मंदिर स्थली में 2 जनवरी को महिला मंडल चनौर के सौजन्य से जिला कांगड़ा के जाने माने श्रीबालाजी अस्पताल द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क मेडीकल कैंप का आयोजन किया गया, जो मरीजों के लिए बरदान साबित हुआ है। “डॉक्टर आपके द्वार” कार्यक्रम अभियान के तहत आयोजित हुए इस निःशुल्क मेडीकल कैंप मे उपमंडल देहरा के भिन्न-भिन्न क्षेत्राें से आए 483 मरीजों का यहां विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्बारा जहां निःशुल्क उपचार किया, तो वही अपनी ओर से दवाईयां भी वितरित की गईं।

यह भी देखें : हिमाचल के सभी संसदीय क्षेत्रों में होगा खेल महाकुंभ, सुनिए और क्या बोले खेल मंत्री…

डॉ. राजेश शर्मा निदेशक श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा श्री बालाजी कांगड़ा के प्रशासक एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्य बंधु सूद के कुशल नेतृत्व में आज न्यूरो सर्जन, यूरोलोजिस्ट, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जन स्त्रीरोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला रोग के वरिष्ठ एवं ख्याति प्राप्त चिकित्सकों की टीम ने 483 मरीजों की मुफ्त जांच के साथ-साथ उनको उचित निःशुल्क परामर्श दिया। वहीं, इस दौरान चिकित्सा शिविर का समापन करते हुए डॉ. राजेश शर्मा निदेशक ने कहा विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्बारा हम इसी तरह और भी कई क्षेत्राें मे निःशुल्क मेडीकल कैंप आयोजित कर रहे हैं, ताकि बिमारी से परेशान लोगों को सही उपचार की दिशा मिल सके।

वहीं, इस दौरान चनौर के पचायत प्रधान संजीव कुमार की मांग पर निदेशक डॉ राजेश शर्मा ने समय-समय पर इसी तरह के चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का वायदा किया तथा शिविर में आए हुए मरीजों का इलाज मात्र दवा/सर्जीकल इम्प्लांट के दर पर करने का वायदा किया।