ज्वालामुखी गीता भवन में 04 मार्च को लगेगा मुफ्त मेडिकल कैंपः SDM ज्वालामुखी

Free medical camp will be organized in Jwalamukhi Geeta Bhavan on March 04: SDM Jwalamukhi

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कांगड़ा की ओर से 1 मार्च को ज्वालामुखी में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के आयोजन को लेकर एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जिला प्रशासन के सहयोग से ज्वालामुखी स्थित गीता भवन में चिकित्सा शिविर लगाएगी। 04 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः डिनोटिफाइड संस्थानों पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति अपना प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो वह नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है और 4 मार्च को अपना प्रमाण पत्र कैंप में आकर ले सकता है। इस कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा और उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भारी संख्या में इस रक्तदान शिविर में अपना योगदान दें।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।