गैंगस्टर की पत्नी ने खरीदा चुनाव का नामांकन पत्र, पिछले महीने ही की थी शादी

उज्जवल हिमाचल । डेस्क

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब इसमें गैंगस्टर अनिल दुजाना ने भी एंट्री मार दी है, इसके साथ ही अमर उजाला की एक महीने पुरानी खबर पर भी मुहर लग गई है। इसमें दुजाना की शादी के पीछे पंचायत चुनाव को ही कारण बताया गया था।

शनिवार को अनिल दुजाना की पत्नी पूजा ने नामांकन पत्र खरीदा। अनिल दुजाना के अधिवक्ता जितेंद्र नागर ने इस खबर की पुष्टि की है। गौरतलब है कि बीते महीने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अनिल दुजाना ने जमानत पर जेल से बाहर आकर विवाह कर लिया है।

 

बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना ने फरवरी 2019 में बागपत निवासी पूजा से मंगनी की थी। तब वह कोर्ट में पेशी पर आया था। गैंगस्टर पर करीब 43 केस दर्ज हैं और पूर्व में जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है।

 

अब चुनाव से पूर्व जेल से बाहर आने पर उसके फिर से चुनाव लड़ने का प्रयास करने की चर्चाएं भी चल रही हैं। अधिवक्ता जितेंद्र ने बताया कि महाराजगंज जेल में बंद अनिल फरवरी में जमानत पर बाहर आया था। उसने बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के गांव निवासी पूजा से 16 फरवरी को मंदिर में विवाह किया।

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार सुबह से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार संबंधित ब्लॉक पर बड़ी संख्या में नामांकन करने पहुंचे। जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया चली। ब्लॉक पर आरओ और एआरओ की तैनाती की गई है। आज रजापुर, भोजपुर, लोनी और मुरादनगर ब्लॉक में उम्मीदवारों की भारी भीड़ जुटी। रजापुर ब्लॉक में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए काफी संख्या में उम्मीदवार नामांकन करने के लिए पहुंचे। सुबह से ही ब्लॉक में भीड़ रही। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया। ब्लॉक के बाहर भी उम्मीदवारों के समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली।