मनरेगा के निर्माण कार्य करवाना बना परेशानी का सबबः दलीप सिह वर्मा

मनरेगा के निर्माण कार्य करवाना बना परेशानी का सबबः दलीप सिह वर्मा

उज्जवल हिमाचल। रक्कड़
ग्रांम पचायत चौली के उपप्रधान दलीप सिह वर्मा ने कहा कि अब धीरे-धीरे मनरेगा में होने वाले तमाम निर्माण कार्य परेशानी का सबब बनते जा रहे है। जिसका खमियाजा ज्यादातर मनरेगा के निर्माण कार्य पर लगे आम गरीब कामगारों को भुगतना पड रहा है।

दलीप सिंह वर्मा का आरोप है कि कांग्रेस सरकार द्वारा मनरेगा स्कीम देशभर की आम गरीब जनता के हित को देखते हुए यह सोच कर चलाई थी कि उन्हे रोजगार मिल सके और उस समय केन्द्र सरकार ने मनरेगा निर्माण कार्य का सीधा पैसा ब्लाक स्तर से पंचायतों को मिलता था।

यह भी पढ़ेंः राजधानी में रंगो के त्यौहार होली के लिए सजे बाजार

जिसका लाभ आम गरीब आदमी तक पहुंचता था। लेकिन अब मनरेगा में होने वाले तमाम निर्माण कार्य में इतना बदलाव किया जा रहा है कि हर किसी के लिए दिक्कत पैदा करके रख दी है। दलीप सिह वर्ना का आरोप है कि अब केन्द्र सरकार ने इस मनरेगा निर्माण कार्य में इतना बदलाव कर दिया है कि अब हर पंचायत प्रतिनिधि को सरकारी मापदंडों के तहत कार्य करना बेहद मुश्किल होने लगा है।

वहीं दलीप सिंह वर्मा का कहना है कि जब कांग्रेस सरकार ने यह मनरेगा स्कीम चलाई थी। तो 60% मजदूरी व 40% मटिरियल के तहत निर्माण कार्य करवाया जाता था लेकिन अब केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा में मटिरियल की रेसो बढाकर मजदूरों की रेशो घटा दी है। जिससे मनरेगा में हर काम करना अति मुश्किल होने लगा है। अब ऐसे में उक्त मनरेगा निर्माण कार्य पर भ्रष्टाचार भी बढ़ सकता है।

वहीं ग्रांम पचायत चौली के उपप्रधान दलीप सिह वर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार से मांग की है कि मनरेगा का निर्माण कार्य आम गरीब लोगों से जुडा हुआ है। अतः मनरेगा निर्माण कार्य में पेश आने वाली समस्या का हल किया जाए ताकि गरीब बेरोजगारों को इसका सीधा फायदा मिल सके।

संवाददाताः शुभम रक्कड

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।