विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन का सारा पैसा गरीबों पर खर्च करूंगा: पराशर

-कैप्टन संजय ने गरली, मूंही, अप्पर परागपुर और नलसूहा में किए जनसंवाद कार्यक्रम

क्षेत्र के हर पक्ष को सशक्त व सक्षम बनाने की आवश्यकता है

परागपुर:  संजय पराशर ने कहा है कि अगर उन्हें जसवां-परागपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है तो विधायक के तौर पर मिलने वाले वेतन का एक रूपया भी वह अपने घर लेकर नहीं जाएंगे और यह पैसा क्षेत्र के गरीबों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा। मंगलवार को क्षेत्र की गरली, मूंही, नलसूहा और अप्पर परागपुर पंचायतों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में संजय ने कहा कि उनके लिए राजनीति जनसेवा का एक मंच व माध्यम है।

वह राजनीति में करियर बनाने, निजी आवश्यकताओं की पूर्ति, प्रभुत्व या प्रभाव कायम करने की बजाय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की हर हाल में सहायता करने में यकीन करते हैं। इसी सूत्र वाक्य को लेकर उन्होंने क्षेत्र में अपने निजी संसाधनों से आमजनमानस को राहत पहुंचाने का प्रयास किया और अब इसी संकल्प के साथ वह स्थानीय वासियों के समक्ष शपथ लेते हैं कि जो वेतन व भत्ते उन्हें मिलेंगे, वो सारा पैसा गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहेगा।

पराशर ने कहा कि प्रदेश के स्तर पर लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर विधानसभा है, जहां विधायक आम आदमी की आत्मा की आवाज बनकर कार्य करते हैं। विधायक ही गरीब के आंसुओं को शब्द देते हैं तो क्षेत्रवाासियों की किसी उपलब्धि या प्रसन्नता को भी आवाज देते हैं। कहा कि वह विधानसभा पटल पर जसवां-परागपुर क्षेत्र के हर वासी की अपेक्षाओं को स्वर देगें। क्षेत्र के लिए उन्होंने जो सोचा है और जो सपने देखे हैं, उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करेंगे। संजय ने कहा कि उनकी नजर में विकास वहां होता है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गरीबी उन्मूलन और नारी सशक्तीकरण जैसे सरोकारों पर जमीनी स्तर पर ऐसा काम हो, जो दिखाई भी दे।

यह भी पढ़ेंः जोगिन्द्रनगर शहरी क्षेत्र में आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पाबंदीः डॉ. मेजर विशाल शर्मा

आंकड़ों में इतनी शक्ति नहीं होती कि वह विकास को परिभाषित कर सकें। संजय ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में हर हाथ में रोजगार हो, बीामार को उचित उपचार समय पर मिल सके, गुणवत्तायुक्त प्रारंभिक व उच्च शिक्षा घर-द्वार पर ही उपलब्ध हो। इसके लिए उन्हें कभी संघर्ष का रास्ता भी अपनाना पड़े ताे वह कदापि पीछे नहीं हटेंगे। पराशर ने कहा कि जसवां-परागपुर में हर क्षेत्र में कार्य करने की संभावनाएं हैं। अगर सही नीयत व नीति से काम किया जाए तो क्षेत्र की दिशा व दशा बदल सकती है। कहा कि क्षेत्र के हर पक्ष को सशक्त व सक्षम बनाने की आवश्यकता है।

इसलिए उनके प्रयासों के केंद्र में आम आदमी रहेगा और आमजनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए ही भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। साथ में सरकार की सभी योजनाएं क्षेत्र में धरातल तक पहुंचे, इसके लिए पहले दिन से ही काम शुरू हो जाएगा। संजय ने कहा कि उन्होंने निजी स्तर पर अपने संसाधनों से क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकरात्मक विजन रखा। अब लोकतंत्र के सरकारी तंत्र के संसाधन साथ होंगे तो हम जसवां-परागपुर क्षेत्र को बहुत आगे लेकर जा सकते हैं।

परागपुर ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।