जसवां-परागपुर के युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख: कैप्टन संजय

The dreams of the youth of Jaswan-Paragpur will get wings: Captain Sanjay
पराशर ने रक्कड़ में आयेाजित किया जनसवांद कार्यक्रम

जसवां-परागपुर : संजय पराशर ने कहा कि वह जसवां-परागपुर क्षेत्र के युवाओं के सपनों को पंख लगाएंगे। युवा वर्ग के लिए सबसे पहले रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। शनिवार को रक्कड़ पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कैप्टन संजय ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या क्षेत्र में चरम पर पहुंच चुकी है, लेकिन विडंबना यह है कि जिन हाथों में युवा वर्ग को भविष्य को संवारने का जिम्मा था। उन्होंने रोजगार सृजन की दिशा में कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है तो हर वर्ष युवाओं के लिए पांच हजार नौकरियों का प्रबंध करेंगे। अब तक एक हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन, सूचना-प्रौद्योगिकी, हेल्थ केयर और अतिथि सत्कार जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। स्वरोजगार के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवाओं को पर्याप्त जानकारी के साथ प्रोत्साहित व प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के 20 क्षेत्रीय कार्य भी खुलवाए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में हर वर्ष 2000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। हर साल एक हजार युवतियों को करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और इस दिशा में उन्हें प्लेटफार्म तैयार करके दिया जाएगा। संजय ने कहा कि उच्च शिक्षा हासिल कर रहे युवाओं के लिए एक वर्ष में करियर गाइडेंस देने के लिए 30 वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। सेना, पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए दो नि:शुल्क अकादमी खोली जाएंगी।

ये भी पढ़ें : करवाचौथ पर घर बैठें पाए नेचुरल ग्लो, ये स्कीन रुटीन करें फोलो…

पराशर ने कहा कि बेशक सरकारी नौकरियां सीमित हो रही हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस सेक्टर में नौकरियों का नितांत अभाव है। सरकारी नौकरियों में युवा वर्ग खुद को साबित करे, इसके लिए इंग्लिश लर्निंग सेंटर्स में विशेष कोचिंग के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। संजय ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए भी प्रभावी ढंग से कार्य किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए जरूरी सुविधाएं और सहायता प्रदान की जाएगी। ग्राम पंचायत मुख्यालयों में इंडोर व आउटडोर खेल परिसरों का निर्माण करवाया जाएगा।

संजय ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम का निर्माण करवाना उनका लक्ष्य रहेगा। क्षेत्र में विभिन्न खेलों को लेकर वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन हर वर्ष होगा। पराशर ने कहा युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए कारगर व ठोस कदम उठाए जाएंगे। कहा कि उनका मानना है कि समाज में केवल युवा वर्ग ही क्रांति व परिवर्तन ला सकता है। इसके लिए युवाओं को शुरूआत स्वयं से ही करनी होगी। कहा कि अगर युवा चाहें तो व्यवस्थाएं बदल सकती हैं, विवशताएं मिट सकती हैं अौर कोई भी अवरोध उनकी राह नहीं रोक सकता है। पराशर ने कहा कि युवाओं के लिए उनके द्वारा तय किए गए लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।

संवाददाता : जसवां-परागपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।