करवाचौथ पर घर बैठें पाए नेचुरल ग्लो, ये स्कीन रुटीन करें फोलो…

Get natural glow sitting at home on Karva Chauth, follow this skin routine...
करवाचौथ पर घर बैठें पाए नेचुरल ग्लो

भारत में साल भर में कई त्यौहार आते हैं। लेकिन एक त्यौहार ऐेसा है जिसका महत्त्व विवाहित औरतों के लिए बहुत ज्यादा है। जी हां हम बात कर रहें हैं करवाचौथ व्रत की। इस साल का करवाचौथ का व्रत नजदीक है। महिलाएं में इस व्रत को लेकर खासा उत्साह रहता है। ऐसे में व्रत के लिए कपड़ों और गहनों के साथ-साथ चेहरे और स्कीन का ख्याल रखना भी जरूरी है। ऐसे में अपने चेहरे पर आप नेचुरल ग्लो ला सकते हैं वो भी बिना किसी मेकअप के। क्योंकि मेकअप करके ग्लो तो लाया जा सकता है लेकिन चेहरे पर ताजगी का अहसास मेकअप से नहीं लाया जा सकता है। वहीं अगर सही स्किन केयर रुटीन न अपनाया जाए तो स्कीन रुखी और बेजान हो जाती है। इसलिए अपने चेहरे को हमेशा खूबसूरत और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए स्कीन रूटीन फॉलो करना जरुरी है। यहां कुछ एक ऐसे उपाए हैं जिससे आप घर बैठे ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

करवा चौथ आने में अभी वक्त है। लेकिन अगर आप अभी से स्किन का ख्याल रखना शुरू कर देंगी तो व्रत वाले दिन तक स्किन नेचुरली ग्लो करने लगेगी।

कच्चा दूध
कच्चा दूध किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं है। दिनभर में एक बार कच्चे दूध को हाथों-पैरों के साथ चेहरे पर लगाना है। कच्चा दूध स्किन को सॉफ्ट और हाइ़़ड्रेटेड बनाएगा। जिससे ग्लो दिखने लगेगा।

एलोवेरा जेल
रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल की एक परत चेहरे पर लगाकर सो जाएं। सुबह उठकर चेहरे को धो लें। एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एक्ने, पिंपल, दाग-धब्बे इन सबको दूर कर एलोवेरा जेल स्किन को बिल्कुल चिकना बना देगा।

स्टीम लें
चेहरे के पोर्स को साफ करने के लिए आप स्टीम ले सकती हैं। स्टीम लेने से त्वचा गहराई तक साफ हो जाती है। सप्ताह में दो से तीन बार आप स्टीम ले सकती हैं। स्टीम लेने के बाद क्लींजर से चेहरे को साफ करें। जिससे त्वचा अच्छी तरह से साफ हो जाए और डेड स्किन भी आसानी से निकल जाएं।

टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
चेहरे पर पिंपल बहुत ज्यादा निकलते हैं और उनके निशान गहराई तक बने हुए हैं। तो नाइट क्रीम में टी ट्री ऑयल की एक से दो बूंद मिलाकर चेहरे पर लगाकर सो जाएं। ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बे आसानी से खत्म हो जाएंगे।

विटामिन ई
अगर आपकी स्किन ऑयली नहीं है तो चेहरे को चमकदार और जवां दिखाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। विटामिन ई की कैप्सूल को फेसपैक में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। या फिर फेसवॉश में मिलाकर चेहरे को धो सकती हैं। इससे स्किन में एक अलग खूबसूरत निखार दिखेगा।