रिफ्रेशमेंट ड्रिंक के साथ चेहरे के एक्ने भी दूर करेंगी ये पत्तियां

These leaves will also remove facial acne with a refreshment drink
साथ ही पुदीना पिंपल के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है

डेस्क: गर्मी से राहत पाने के लिए रिफ्रेशमेंट ड्रिंक सबकी पसंदीदा होती है। खासतौर पर मिंट फ्लेवर वाली, जिसमें ताजी पुदीने की पत्तियां डाली गई हों। पुदीने की पत्तियां पुदीने की पत्ती केवल शरीर को रिफ्रेश करने का ही काम नहीं करती बल्कि इससे खूबसूरती को भी निखारा जा सकता है। जी हां, पुदीने की पत्तियों से बने पेस्ट से एक्ने और पिंपल जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही पुदीना पिंपल के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। तो अगर आप चेहरे पर तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट लगाकर थक चुकी हैं। तो पुदीने की पत्ती से बने इस फेस पैक को ट्राई करें। इससे जरूर मुंहासे और एक्ने में राहत मिलेगी। आगे की स्लाइड में जानें कैसे इस्तेमाल में लाएं पुदीने की पत्ती।

बनाएं पेस्ट

बार-बार मुंहासे चेहरे पर वापस लौट आते हैं तो इन पर पुदीने की पत्तियों के पेस्ट को लगाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए 10-25 पुदीने की पत्तियों को लें। इसमे पानी की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से चेहरा धो ले। पुदीने की पत्तियों के पेस्ट से एक्ने और पिंपल्स दूर होंगे और स्किन में चमक आएगी।

शहद के साथ मिलाएं पुदीने की पत्तियां

चेहरे पर निकलने वाले एक्ने और पिंपल्स कई बार निशान छोड़ जाते हैं। जो ना केवल देखने में खराब लगते हैं बल्कि ये निशान जल्दी जाते भी नही है। इन पिंपल और एक्ने के निशान को दूर करने के लिए पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों को लेकर पीस लें, साथ में इसमे शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। करीब 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इस पेस्ट को सप्ताह में दो से तीन बार लगाने से पिंपल के निशान हल्के होना शुरू हो जाएंगे।

पुदीने की पत्तियां गुलाब जल के साथ

चेहर पर निकलने वाले एक्ने और पिंपल्स अपना निशान ना छोड़ें। इसके लिए पुदीने की पत्तियों को गुलाबजल के साथ मिलाकर पीस लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। जब ये सूख जाए तो पानी से चेहरे को धो लें।