सफाई कर्मचारी करते है अनदेखी, स्थानीय लोगों में भारी रोष

Sanitation workers ignore, huge anger among local people
सफाई कर्मचारी करते है अनदेखी, स्थानीय लोगों में भारी रोष

नादौनः वार्ड नंबर 1 में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष है। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों अजय, विजय, दीप शर्मा, मिलाप चंद, रमेश, दिनेश कुमार, साहिल, राज आदि लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सफाई कर्मचारी ठीक ढंग से सफाई नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण नालियां अवरुद्ध पड़ी हैं।

स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि जब इन सफाई कर्मचारियों से कहा जाता है कि सफाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है तो वह आगे से जवाब देते हैं कि अभी इस तरह करेंगे, दोपहर बाद आकर दोबारा साफ कर जाएंगे। परंतु वह दोबारा साफ सफाई करने नहीं आते हैं।

ये भी पढ़ें : पशुपालन विभाग द्वारा आँगनबाडी कुक्कड़ परियोजना के अन्तर्गत चूजा किया जाएगा वितरित

सबसे ज्यादा परेशानी तो पुराना बस अड्डा से गुरुद्वारा रोड व हॉस्पिटल रोड पर है क्योंकि यह कर्मचारी सड़क किनारे कभी भी सफाई नहीं करते हैं। लोगों ने रोष किया है कि त्योहारों के इस मौसम में इस तरह से सफाई व्यवस्था चरमरा जाने से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

घरों में 3 से 4 दिनों तक कूड़ा इकट्ठा हो रहा है। नगर पंचायत द्वारा कूड़ा इकट्ठा करने के लिए लगाया गया वाहन भी दो-तीन दिन के अंतराल के बाद ही आ रहा है। वाहन वाले भी कभी वाहन के खराब होने की समस्या तो कभी किसी अन्य समस्या को बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

लोगों ने नगर पंचायत से आग्रह किया है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाए। वही नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपूर ने बताया कि शीघ्र ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा।
संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।