राजधानी में रंगो के त्यौहार होली के लिए सजे बाजार

Market decorated for the festival of colors Holi in the capital
राजधानी में रंगो के त्यौहार होली के लिए सजे बाजार

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राजधानी में रंगो के त्यौहार होली के लिए बाजार सज चुके हैं। बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहें हैं। कोरोनाकाल में फीके पड़े होली के रंग इस बार गूढे होने की उम्मीद है।

व्यापारी भी होली पर अच्छे कारोबार की उम्मीद लगा रहे हैं। होली का त्योहार इस बार आठ मार्च को मनाया जाएगा। लोअर बाजार में होली के रंग दुकानों पर सज गए हैं। हर्बल रंगों की पैकिंग 10 से 50 रुपये, पिचकारियां 10 से 250 रुपये और गुलाल 60 से 250 रुपये प्रति पैकेट मिल रहा है।

सारे रंग जयपुर से मंगवाए जा रहे हैं। कोरोना के चलते दो सालों से होली काफी फीकी ही रही थी। लोअर बाजार में दुकानदारों का कहना है कि इस बार होली अच्छी रहने की उम्मीद है। कलर कैप्सूल व कलर बॉम्ब के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है खासकर बच्चों में।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।