संपर्क मार्गो में बर्फ के कारण बनी फिसलन के चलते कुफरी में पर्यटन कारोबारियों को दिक्कते

Tourism businessmen in Kufri face problems due to slippery roads due to snow

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला का मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। वहीं आसपास की दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों लोग यहां प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कुफरी में पर्यटकों की भीड़ लगी है। वहीं आसपास के क्षेत्र से यहां पहुंचने वाले यह कारोबारी हर रोज फिसलन भरी सड़कों से जान जोखिम में डालकर अपनी रोजी-रोटी के लिए यहां पहुंचते हैं। कुफरी के आसपास के सभी गांव व पंचायतों तक संपर्क सड़कों में बर्फ के जमने से खतरनाक फिसलन बनी हुई है।

इन सड़कों में विभाग द्वारा अभी तक बर्फ नहीं हटाई गई है और जहां बर्फ हटी भी है वहां भी पानी के जमने से फिसलन बनी है। ऐसे क्षेत्रों में मिट्टी या रेत डालने का काम भी नहीं किया गया है जिससे हर रोज रोजी रोटी के लिए कुफरी पहुंचने वाले सैंकड़ों लोगों को इन फिसलन भरी सड़कों से गुजारना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः  गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

कुफरी शिमला का एक मुख्य पर्यटक स्थल है जहां आसपास की दर्जनों पंचायतों से लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए हर रोज पहुंचते हैं ऐसे में बर्फबारी के बाद सड़कों में प्रचलन बढ़ने के कारण यह लोग हर रोज अपनी जान जोखिम में डालते हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा संपर्क सड़कों से बस नहीं हटाई गई है इसलिए यह बर्फ सड़कों में चिपक कर फिसलन बनी है।

वहीं, लोगों का कहना है कि ठंडा क्षेत्र होने के कारण यहां सड़कों में हमेशा फिसलन रहती है ऐसे में विभाग द्वारा मिट्टी या रेत डालने का कार्य किया जाता था जो इस बार नहीं हुआ है लोगों ने बताया कि इस बार बर्फ हटाने का कार्य पूरा नहीं हुआ साथ ही सड़कों में रेत उतारा तक नहीं गया। लोगों का कहना है कि अभी इस मौसम की हल्की बर्फबारी भी हुई है जिसमें सड़कों के यह हाल बने हैं इसलिए वे आने वाले समय के लिए चिंतित है जब अधिक बर्फबारी की उम्मीद है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।