गोहरः बस चलाते हुए आया हार्ट अटैक, मौत

उज्जवल हिमाचल। गोहर

कहते हैं मौत जब आती है तो बहुत कुछ अनिष्ट कर जाती है। गोहर के नजदीक डडोह गांव के सोहनलाल उर्फ सोनू जो हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर चालक था उसने अपनी जिंदगी के आखिरी क्षणों में भी लगभग 40 लोगों से भरी बस को ठिकाने पुंहचाकर खुद अपनी जिंदगी की जंग हार गया। काबिले जिक्र है मंडी से सराची जा रही बस जब बागा चनोगी पहुंची तो सोहनलाल ने परिचालक से कहा कि बाजू में कुछ दर्द हो रही है यहां पर चाय पी लें फिर आगे चलते हैं।

जैसे ही सोहनलाल चालक सीट से नीचे उतरा उसकी टांगे लड़खड़ाने लगी उसने फट से परिचालक को बुलाया व परिचालक ने सोनू को पकड़कर चाय की दुकान पर ले गया, उसकी बिगड़ती हालत को देखकर उसे साथ लगते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर प्राथमिक चिकित्सा देकर डॉक्टर ने उसे मंडी के लिए रेफर कर दिया एक निजी गाड़ी पर मंडी जा रहे थे आगे एंबुलेंस आ गई एंबुलेंस से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया तो रास्ते में ही सोहनलाल अपनी जिंदगी की जंग हार चुका था।

गौरतलब है थुनाग से सराची का रास्ता बहुत ही ढांक भरा रास्ता है भगवान ना करे कहीं रास्ते में चलते चलते यह हादसा हो गया होता तो एक बहुत बड़ा बस हादसा क्षेत्र में होता। मगर चालक सोहनलाल ने अपनी सूझबूझ के चलते जाते जाते 40 लोगों की जिंदगी को बचा लिया। सोहनलाल अपने पीछे तीन मासूम बेटियां पत्नी माता-पिता छोड़कर गए।

यह भी पढ़ेंः 10वीं रिजल्टः हमीरपुर की इशिता और कनिष्का आई टॉप टेन में

सोनल बहुत ही मिलनसार और हंसमुख किस्म के इंसान थे उनकी इस तरह से मौत पर पूरे क्षेत्र में दुख की लहर है पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम, नाचन के विधायक विनोद कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी रहे ठाकुर चेतराम जगदीश ठाकुर, हरीश ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि सोहनलाल को हार्ट अटैक आया था उस बजह से उसकी मृत्यु हुई।

इस बारे मैं क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम मण्डी पीयूष शर्मा ने कहा कि चालक सोहनलाल मिलनसार व मेहनती चालक था सोहन की अचानक मौत से सभी दुःखी है व डिपार्टमेंट की तरफ से फौरी राहत के तौर पर परिवार को 20000 रुपये व वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से 25000 की राशि दी गई हैं।

संघ की तरफ से भी सहयोग राशि इकट्ठी की जा रही है। उनके जो भी आगे बकाया राशि हैं उनकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सरकार की तरफ से जो उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाएगी उसकी कार्रवाई नियमानुसार जल्दी शुरू कर दी जाएगी।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।