बेरोजगाार युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः आएं शाहपुर ITI

Golden opportunity for unemployed youth: Come to Shahpur ITI
बेरोजगाार युवाओं के लिए सुनहरा मौकाः आएं शाहपुर ITI

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपु के प्रांगण में 13 दिसंबर को बजट साइन लिमिटेड बद्दी प्लांट सोलन, के खाली 45 पदों को कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से भरेगी। इसमें वही युवक भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 30 साल वर्ष के बीच है, और जिन युवकों ने फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, वेल्डर, शीट मेटल व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 13 दिसंबर को बजट साइन प्लांट बद्दी सोलन, कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं। जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।

यह भी पढें: कांग्रेस में सबसे ज्यादा अंतर से जीते आरएस बाली

उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई अभ्यर्थियों को 8 घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को ₹11,200 रुपये पीएफ और ईएसआई को काटकर 9,856 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा रहना खाना खुद का ही होगा तथा कंपनी की ओर से चाय और स्नेक, वर्दी तथा शिफ्ट का कार्य मिलेगा।

इसमें पास आउट अभ्यर्थी जो 2015 से 2022 तक हो एससीवीटी एनसीवीटी, इसमें भाग ले सकते है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी चयनित अभ्यार्थियों को हर साल इंक्रीमेंट बोनस, एक एक्स्ट्रा सैलरी, ग्रेविटी तथा साल की 30 हॉलिडे मिलेंगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी ग्लो साइन बोर्ड का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को बद्दी प्लांट में ज्वाइन करवाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी रिक्त खाली 45 पदों को भरेगी।

संवाददाताः शाहपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।