सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100 प्रतिशत मतदान करवाकर इतिहास रचने की तैयारी

Preparations to create history by getting 100 percent voting in Tshigang, the highest polling station
सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100 प्रतिशत मतदान करवाकर इतिहास रचने की तैयारी

लाहुल स्पीति: विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग में सुबह से मतदान शुरू हो गया। टशीगंग शीत मरूस्थल के नाम से विख्यात लाहुल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में स्थित है। यह समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर टशीगंग गांव में स्थित है। साल में छह से सात माह बर्फ से ढका रहता हैं।

गौरव की बात है कि दोनों बार यहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार भी 100 प्रतिशत मतदान करवाकर इतिहास रचने की तैयारी है। 2019 से पहले विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र लाहुल स्‍पीति जिले में स्थित हिक्किम था।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचल में 11 बजे तक 11.82 फीसदी हुआ मतदान

2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 45 मतदाता थे। इनमें 27 पुरुष और 18 महिला मतदाता थे। मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में 48 मतदाता थे, जिनमें 29 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल थीं। इस बार यहां पर 52 मतदाता हैं। इनमें 30 पुरुष और 22 महिलाएं हैं। पारंपरिक वेशभूषा में सभी मतदाता आए और अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए दायित्व निभा रहे हैं।

संवाददाताः ब्यूरो लाहुल स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।