विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, अब पढ़ाई के साथ पयटन स्थलों को घूमने का मिलेगा मौका

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक और अहम सिफारिश के लिए शिक्षा मंत्रालय मंजूरी के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके तहत छात्रों को पढ़ाई के साथ देश के प्रमुख ऐतिहासिक और कला-संस्कृति से जुड़े पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाना है। शिक्षा मंत्रालय ने पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर देश के ऐसे सौ स्थलों की सूची तैयार की है, जहां छात्रों को इन जगहों का भ्रमण करवाया जाएगा। इन ऐतिहासिक स्थलों में देश के सभी राज्यों को जोड़ गया है। गौरतलब यह है कि सबसे अधिक आठ पर्यटन स्थल अकेले मध्य प्रदेश के हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के सात व बिहार के पांच पर्यटन स्थल शामिल हैं।

शिक्षा मंत्रालय की इस पहल के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को पर्यटन स्थलों की इस सूची के साथ ही यह निर्देश दिया है कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए छात्रों को इन स्थलों के भ्रमण की योजना बनाएं। हालांकि, कोरोना प्रतिबंधों के हटने के बाद ही इस पर अमल करने का सुझाव दिया गया है। वैसे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों से देश के कम से कम 10 पर्यटन स्थलों पर भ्रमण का सुझाव दिया है।