नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कल बैठक करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारत में नक्सल का प्रभाव कई राज्यों में लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिनों देश में नक्सली गतिविधियों की घटनाएं बहुत ज्यादा सामने आ रही है। इस दौरान मौजूदा स्थिति को जानने के लिए कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के साथ ही सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों की पर भी विस्तृत चर्चा होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 10 नक्सल प्रभावित राज्यों में वामपंथी उग्रवाद से लड़ाई की नई रणनीति पर अमल को लेकर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक में केंद्रिय मंत्री के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। इन 10 राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधिमौजूद रहेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री अपने राज्यों की मौजूदा स्थिति और विकास परियोजनाओं में प्रगति से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि नक्सलवाद से निपटने में अपने राज्य प्रशासन द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी साझा करेंगे। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगो।