जोगिंद्रनगर में अवैध कब्जा जमाने वालों की अब खैर नहीं, चलेगा पीला पंजा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर उपमंडल में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा जमाने वालों की अब खैर नहीं है। लोक निर्माण विभाग शीघ्र ही इन अवैध कब्जाधारियों पर पीला पंजा चलाने जा रहा है। जोगिंद्रनगर लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 279 लोगों पर अवैध कब्जों के केस दर्ज हो चुके हैं और अभी तक यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता संजीव सूद ने बताया कि यह संख्या जोगिंद्रनगर से नेरी व भड़ोल क्षेत्र की है।

उच्च न्यायालय के अवैध कब्जों पर हुए सख्त रुख के बाद विभाग ने इस कार्य में तेजी लाई है और जोगिंद्रनगर लोक निर्माण विभाग ने 179 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

कुल अवैध कब्जों में 28 केस ऐसे हैं, जहां विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिराया है। वहीं 9 लोग ऐसे हैं, जो कोर्ट का डिसीजन होने के बाद अपील करने आगे गए हैं। न्यायालय के आदेशों के बाद अब विभाग ने 179 अवैध कब्जाधारकों को लास्ट नोटिस जारी कर दिया है।